patwari kaise bane?||पटवारी कैसे बने ?

 

हेलो फ्रेंड्स कैसे हो आप सब |

उम्मीद करते है आप सब अच्छे होंगे !

आज हम बात करने वाले है कि पटवारी कैसे बने | बहुत से बच्चे अपने फ्यूचर को लेकर चिंतित रहते है इसलिए वो तरह तरह की जॉब्स के बारे में जानकारी हासिल करते रहते है लेकिन बहुत कम साईट होती है जो सही जानकारी देती है हमारी इस पोस्ट में हम आपको पटवारी क्या है पटवारी कैसे बने, पटवारी का काम क्या होती है अन्य सभी विषय पर सटीक जानकारी देने वाले है | इसलिए यदि आप एक स्टूडेंट हो और गवर्नमेंट जॉब्स की तयारी कर रहे हो या करना चाहते हो तो हमारी इस पोस्ट को कम्पलीट रीड कीजिये क्यूंकि इस पोस्ट से आपके पटवारी से रिलेटेड  सभी doubt क्लियर हो जायेंगे

 

Patwari Kaise bane

Patwari Kaise bane

पटवारी क्या होता है | पटवारी का कार्य क्या होता है ?

पटवारी कैसे बने?

पटवारी बनने  के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?

क्या 12th पास करके पटवारी के लिए apply किया जा सकता है ?

पटवारी बनने के लिए कितनी age होनी चाहिए?

 फिजिकल फिटनेस ?

एग्जाम पैटर्न क्या होता है?

पटवारी परीक्षा में प्रश्न कैसे होते है ?

पटवारी भर्ती  का सिलेबस क्या होता है ?

पटवारी परीक्षा के लिए कोंसी किताब पढनी चाहिए ?

पटवारी परीक्षा के प्रीवियस पेपर कहाँ से लाये ?

पटवारी के फॉर्म कब निकलते है इसकी जानकारी कैसे मिलेगी ?

पटवारी की sallary कितनी होती है ?

conclusion

 

पटवारी क्या होता है | पटवारी का कार्य क्या होता है ?

पटवारी को सामान्य भाषा में लेखपाल भी कहाँ जाता है यह राजस्व सरकार  का एक प्रमुख अधिकारी होता है

गवर्नमेंट को पटवारी की जरूरत इसलिए पड़ती है क्योंकि ग्रामीण इलाको में जमीन, फर्द , जमीन को नाम करवाना , जमीन को बेचना आदि काम किये जाते है इसलिए इन कामो को अच्छे करने के लिए

ताकि कोई गड़बड़ी न हो और सभी काम कानून के दायरे में किये जाये इसलिए गवर्नमेंट को पटवारी  की जरूरत पड़ती है

पटवारी की जरूरत अक्सर ग्रामीण इलाकों में ही देखि जाती है शहरी इलाकों में इनका ज्यादा काम नही होता हिया इसलिए इन पतवारियो की पोस्टिंग ग्रामीण इलाको में की जाती है

एक पटवारी  कई सारे गाँव की जानकारी और जिम्मेदारी दी जाती है ताकि किसी उन गावं के किसी नागरिक को कोई परेशानी न हो

इन कामो के साथ साथ पटवारी आये प्रमाण पत्र ,जाती प्रमाण पत्र ,मृत्यु प्रमाण पत्र आदि कई प्रकार के दस्तावेजो को वेरीफाई करता है

इसलिए युवाओ में इस भर्ती का ज्यादा क्रेज होता है लेकिन जितना आसान इनका काम लगता है इतना आसान नहो होता है

अब आपके दिमाग में आ रहा होगा की पटवारी कैसे बने ? जोकि इस पोस्ट का मकसद है

इसलिए अब जान लेते हे की पटवारी कैसे बने ?

 

पटवारी कैसे बने?

लाखो स्टूडेंट पटवारी बनना चाहते है और पटवारी बनने के लिए तैयारी भी करते हे लेकिन बहुत से स्टूडेंट को पता नहीं हे की पटवारी कैसे बने पटवारी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए , कितनी age होनी चाहिए, हाइट ,वेट, फिजिकल फिटनेस तरह तरह के सवालों के जवाब बहुत कम लोगो को पता होते है बहुत से लोग बताते हो हे की पटवारी कैसे बने लेकिन वो कई बाते स्टूडेंट्स को गलत बता देते हे जिससे आप लोगो का नुकसान हो जाता है इसलिए यदि आप सही और सटीक जानकारी हासिल करना चाहते हे तो इस पोस्ट को कम्पलीट रीड कीजिये ‘

अब बात कर लेते हे की पटवारी बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

 

पटवारी बनने  के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?

यदि आप पटवारी बनना चाहते है आपके अन्दर पटवारी बनने का क्रेज है तो आपको सबसे पहले अपनी इंटर mediate की परीक्षा किसी भी सब्जेक्ट से पास कर सकते हे जैसे साइंस साइड, आर्ट साइड , कॉमर्स साइड किसी भी सब्जेक्ट से पास कर सकते हे

पहले के टाइम में जो स्टूडेंट इंटर की परीक्षा पास कर लेते थे वो बच्चे पटवारी भर्ती के लिए apply कर लेते थे लेकिन आज के टाइम में आपको स्नातक करना जरूरी है इसलिए पटवारी बनने के लिए आपको स्नातक करनी पड़ेगी

graduation आप किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हेई साइंस ,आर्ट ,या फिर कॉमर्स किसी से भी कर सकते है

बहुत से स्टूडेंट्स को डाउट रहता है की क्या हम 12th के बाद भी पटवारी की तयारी कर सकते है तो

चलो इस बारे में भी जान लेते है

 

क्या 12th पास करके पटवारी के लिए apply किया जा सकता है ?

यदि आपने अभी 12th पास की है और आप चाहते है की आप पटवारी के लिए apply कर दे तो

आप पटवारी के लिए apply नही कर सकते क्यूंकि पटवारी भर्ती अब स्नातक base पर कराइ जाती है पहले के टाइम में ये भर्ती 12th पास स्टूडेंट्स के लिए करवाई जाती थी लेकिन आज के टाइम में नहीं

इसलिए यदि आप पटवारी बनना चाहते हे तो आपको 12th पास करने के बाद स्नातक करनी ही पड़ेगी

और रही बात 12th के बाद पटवारी भर्ती की तैयारी की तो मै  आपको बता दू की पटवारी भर्ती की तैयारी आप कभी भी कर सकते है

चाहे तो आप 12th के बाद पटवारी भर्ती की तैयारी कर लो या फिर 10th के बाद से भी आप पटवारी भर्ती की तैयारी कर सकते है

पटवारी बनने के लिए कितनी age होनी चाहिए?

पटवारी भर्ती के लिए apply करने के लिय आपकी age कम से कम 21 इयर होनी चहिये यदि आप 21 साल के हो गए हो तो आप पटवारी की भर्ती आने पर apply कर सकते है

 

फिजिकल फिटनेस ?

फिजिकल फिटनेस के तोर पर पटवारी भर्ती में दोड करवाई जाती है जोकि अलग अलग राज्य की अलग अलग हो सकती है लेकिन यदि फिर भी अप्रोक्स 7 किलोमीटर की दोड को 1 घंटे में कम्पलीट करना होता है जबकि महिला उम्मीदारो को 35 मिनट में ३.5किलोमीटर की दुरी तय करनी पड़ती है

हाइट की बात करे तो पुरुष उम्मीद वार की हाइट 168सेंटीमीटर होनी चहिये जबकि परवर्तिय इलाकों में 5 सेंटीमीटर की छूट दी जाती है महिलाओ के लिए हाइट 152सन्तेमीटर होनी चहिये

पुरुष उम्मीद वार का सीना 84सेंटीमीटर फुलाकर होना चाहिए जिसमे 5 सेंटीमीटर का फुलाओ होना चाहिए

पुरुष और महिला उमीद वारो को वेट क्रमश 55kg व् 45kg होना चाहिए

 

एग्जाम पैटर्न क्या होता है?

 एग्जाम पैटर्न की बात करे तो पटवारी के लिए  100 अंक एग्जाम होता है जिसमे कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है जिनको हल करने के लिए 2 घंटे दिए जाते है इस एग्जाम में माइनस मार्किंग भी होती है एक गलत प्रश्न का जवाब देने पर आपके .25 अंक काट लिए जाते है यानी हर 4 प्रश्न का गलत जवाब देने पर आपके 1 अंक काट लिए जायेंगे

पटवारी परीक्षा में प्रश्न कैसे होते है ?

बहुत से स्टूडेंट्स इस पॉइंट पर गलती कर देते है

की उन्हें अच्छे से पता नही होता है की पटवारी भर्ती में किस टाइप के क्वेश्चन आते है और कोंसे सब्जेक्ट्स से रिलेटेड होते तो मै आपको बता दू की पटवारी भर्ती में सामान्य हिंदी , सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन से सम्बंधित क्वेश्चन पूछे जाते हे

 

पटवारी भर्ती  का सिलेबस क्या होता है | पटवारी परीक्षा के लिए कोंसी किताब पढनी चाहिए ?

 

पटवारी भर्ती का सिलेबस

पटवारी भर्ती में सामान्य हिंदी , सामान्य ज्ञान ,सामान्य अध्ययन से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है

लेकिन इस सिलेबस को कहा से प्राप्त करे क्योंकि मार्किट में इन टॉपिक पर बहुत सी किताबे अवेलेबल है

इसलिए यदि आप अच्छे से पटवारी भर्ती की तयारी करना चाहते हो तो मै आपको कुछ बुक्स recommend कर रहा हु

लुसन्ट्स की बुक्स पटवारी भर्ती की तयारी करने के लिए सबसे बेस्ट हे इसलिए सामान्य ज्ञान और सामान्य हिंदी से रिलेटेड सिलेबस को आप लुसन्ट्स बुक से प्राप्त कर सकते है क्योंकि

लुसन्ट्स बुक को कुछ इस तरह से डिजाईन किया गया है की  बच्चो को कम समय ज्यादा नॉलेज में जाये

इसलिए बस मै आपको  इतना ही कहना चाहता हु की यदि आप चाहते हे पटवारी बनना तो आपको लुसन्ट्स की बुक्स को खरीदना ही पड़ेगा

 

पटवारी परीक्षा के प्रीवियस पेपर कहाँ से लाये ?

यदि आपको भी पटवारी से रिलेटेड सभी प्रीवियस क्वेश्चन पेपर चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट कीजिये हम आपकी ईमेल पर सेंड कर देंगे

और यदि आप मार्किट से खरीदना चाहिए हो तो किसी भी बुक की शॉप पर आपको पटवारी से रिलेटेड प्रीवियस क्वेश्चन की बुक आसानी से मिल जाएगी

गूगल पर भी आपको कई वेबसाइट मिल जायगी जो आपको प्रीवियस इयर के पेपर दे सके बस आपको उनको गूगल पर खोजना होगा

पटवारी के फॉर्म कब निकलते है इसकी जानकारी कैसे मिलेगी ?

 ये क्वेश्चन बहुत से लोगो को परेशान करता है की पटवारी भर्ती की जानकारी कैसे और कहाँ से प्राप्त करते है तो मै आपको बता दू की पटवारी भर्ती राज्य के अधिकारी चयन आयोग के अंतर्गत आती है

यानी ssc के थ्रू पटवारी की भर्ती करवाई जाती है लेकिन ssc की वेबसाइट अलग अलग राज्य की अलग अलग होती है इसलिए यदि आप अपने राज्य की ssc की वेबसाइट खोलना चाहते हे तो आपको अपने राज्य को कोड ssc के आगे लिखना होगा जैसे मै उत्तराखंड की ssc की वेबसाइट खोलना  चाहता हु तो मै ukssc लिखकर गूगल में टाइप करूंगा और जो सबसे पहले रिजल्ट आयेगा वो आपके राज्य की वेबसाइट होगी

पटवारी की sallary कितनी होती है ?

इस क्वेश्चन का जवाब हर कोई चाहता है तो  चलो इस इसके बारे में भी आपको बता ही देते है पटावरी की sallary 5वे लेवल में 29200rs से 92300rs तक होती है

conclusion

 दोस्तों ये पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताना और यदि अब भी आपको पटवारी भर्ती से रिलेटेड कोई डाउट हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है

यदि ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर करना मत भूलना

हम मिलते है आपको अगली बेहतरीन पोस्ट में ...

तबतक के लिए अलविदा ...

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ