मेरा ब्लॉग का नाम mustfact है । और मुझे मेरे गांव में लोग mustfact के ही नाम से जानते है । मुझे भी यह नाम पसंद है । लेकिन मेरा रियल नाम शाहरुख खान है ।मै उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून के एक छोटे से गांव केदारावाला में रहता हूं । मैंने 2019 में अपनी ग्रेजुएशन डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून से कंप्लीट की है । अभी में गवर्नमेंट job की प्रिपरेशन भी कर रहा हूं। और साथ में बच्चो को भी पढ़ाता हूं इसलिए मैने यूट्यूब पर mustfact classes नाम से एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है । मुझे लोगो की मदद करने में और नई नई चीजें सीखने में बहुत मजा आता है । इसलिए मैने ब्लॉगिंग का रास्ता चुना मुझे ब्लॉग से पैसे कमाने में कोई दिलचस्बी nhi है इसलिए मैने अभी तक गूगल एडसेंस का अकाउंट भी nhi बनाया है । बच्चो ने बोला सर जी यूट्यूब पर एक चैनल बनाओ इसलिए हमने यूट्यूब पर mustfact classes के नाम से एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है । अभी वहा कंटेंट बहुत कम है लेकिन futur me हम वहा भी एक्टिव होने वाले है।
मुझे डिजिटल मार्केटिंग सीखने में बहुत मजा आता हैं इसलिए मैं डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड इंटरनेट पर मोजूद फ्री तथा paid course पढ़ता और सीखता रहता हु । मुझे लगता है आपको भी वही काम करना चाहिए जो आपको पसंद हैं।
अकॉर्डिंग तो me आपको किसी भी age में सीखना बंद nhi करना चाहिए आप जिस भी age में हो जो काम आपको पसंद हो उससे रिलेटेड कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए । क्योंकि स्टडी ने ही आपको इस काबिल बनाया है की आप यहां तक पहुंच पाए हो । अब यदि आप अपनी स्टडी बंद कर दोगे तो आपकी ग्रोथ रूक जायेगी और आप आगे nhi बढ़ पाएंगे ।
0 टिप्पणियाँ