Helo friends कैसे हो आप !
उम्मीद करते है की आप
खैरियत से होंगे |
दोस्तों आज की इस
पोस्ट में हम बात करने वाले है jazak
allah meaning in hindi ,jazakallah means
in hindi , jazakallah meaning in hindi ? ke बारे में आपको इस पोस्ट के जरिये से सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है इसलिए इस
पोस्ट को कम्पलीट रीड कीजिये |
दोस्तों इस शब्द का
use मुस्लिमो में किया जाता है इसलिए यदि आप मुस्लिम हैं तो जरूर आपने ये शब्द
पहले भी कई बार सुना होगा | लेकिन बहुत से हमारे मुस्लिम भाई भी ऐसे हे जिनको
jazakallah का मतलब पता नही होता है |
jazakallah एक basic
शब्द हैं इसका use कुछ अन्य शब्दों के साथ भी किया जाता है जैसे jazakallah ,
jazakallah खैर , jazakallah खैरा , jazakallah खैरन , jazakallah खैरन कसीरा
,
इन सभी शब्दों का
use किया जाता है और साथ सवाल ये भी उठता है की मुस्लिम भाई इन शब्दों का use
क्यों करते है | और इनके हिंदी में मतलब क्या होते है ? इन सभी प्रश्नों के answer
आपको इस पोस्ट में मिलने वाले है इसलिए यदि आप इस शब्द का ज्ञान हासिल करना चाहते
है तो इस पोस्ट को पढ़ते रहे |
jazak allah meaning in hindi?
jazakallah meaning in english?
jazak allah meaning in hindi?
दोस्तों जब कोई
हमारे काम को करता है तो हम लोग उसको धन्यवाद या शुक्रिया जरूर कहते है | यदि आप
इंग्लिश में कहते तो जरूर आपने thank you शब्द का use कई बार किया है |
वैसे तो thank you शब्द बहुत ज्यादा पोपुलर है और सभी लोग इसी का use करते है |
लेकिन क्या आपको मालूम है मुस्लिमो में thank शब्द की जगह jazakallah कहते है
जिसका हिंडे में मतलब होता है अल्लाह आपका भला करे | इसलिए मुस्लिम लोग इस
शब्द का सबसे ज्यादा use करते है | jazakallah शब्द अरबी भाषा का शब्द है |
दोस्तों अरबी भाषा में एक ख़ास गुण हैं | वो ये है की यदि अरबी भाषा में किसी शब्द
के बोलने के तरीके को बदले तो उस शब्द का मतलब बदल जाता है जैसे मै आपको दो शब्द
अरबी बताऊंगा जो पढने में तो लगभग एक से है लेकिन बस टोन कर फर्क है जिससे इनके
मतलब भी बदल जाते है जैसे कल्ब जिसका हिंदी में मतलब होता है कुत्ता
और दूसरा है क़ल्ब जिसका मतलब होता है दिल जी है इन्सान का दिल |
आप सोच रहे होंगे की आरे भाई क्यों मजाक कर रहो हो आपको हम ही मिले मजाक करने
के लिए दोनों शब्द एक ही तो है फिर दोनों का मतलब अलग कैसे हो सकता है ?
मुझे पता है आपके
दिमाग ऐसे क्वेश्चन आ रहे होंगे लेकिन दोस्तों मै मजाक नही कर रहा हु ये दोनों अलग
अलग शब्द है जिनके मतलब भी अलग अलग है मानाकि आपको ये शब्द पढने में एक जैसे लग
रहे हो लेकिन आप जरा गौर से इन शब्दों पर दोबारा ध्यान दो |
आपको इन दोनों
शब्दों में एक बड़ा difference मिल जायेगा | चलिए मै आपको बता देता हु कि क्या
difference है पहला शब्द था कल्ब जिसका मतलब था कुत्ता इसमें कल्ब के का पर
आपको एक छोटा नुक्ता नही दिखाई दे रहा
होगा जिस कारण इस “का” को हम छोटा “का” कहते है जिस कारण इस शब्द का मतलब कुछ और है और
दूसरा क़ल्ब में आपको क़ के नीचे एक नुक्ता नजर आ जाएगा जिस कारण ये बड़ा क़
कहलाता है | इस नुक्ते का सिर्फ इतना ही काम नही है इस नुक्ते के कारण इनके बोलने
के तरीके में भी difference आ जाता है जैसे छोटे का को तो हम ऐसे ही बोल सकते है जैसे
normaly बोलते है लेकिन बड़े क़ की sound को आप को अपने गले में से निकालना पड़ता है
|
यही कारण है की अरबी
language बहुत ज्यादा sensitive होती है |
लेकिन जैसे हम किसी
को thank you बोलते है उसके बाद वो बंदा हमें welcome बोलता है इसी तरह जब कोई
हमें jazakallah बोले तो हम उसका जवाब क्या दे ?
दोस्तों यदि आपको
कोई jazakallah बोले तो आप उसके जवाब में बोल सकते है wa antum fa jazakumullahu khayran यानि इसका मतलब होता है “और आप को भी
allah सवाब दे khair के साथ”
jazakallah खैरा – अल्लाह आपको इसका अच्छा
बदला दे
jazakallah खैरन – अल्लाह आपको इसका अच्छा
बदला दे
jazakallah खैरन कसीरा - अल्लाह आपको इस बहुत ज्यादा अच्छा बदला दे
jazakallah meaning in english?
jazakallah का english में
मतलब होता है may allah reward you with goodness “the phrase jazakallah इस
completed by two words . it includes allah, the arabic word for allah , and
jazaka, which refer to the act for rewarding .but it leaves out khayr ,which
refers to the “good”
conclusion
दोस्तों आपको हमारी
ये पोस्ट “jazak
allah meaning in hindi”? कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताना और यदि आपको हमारी ये
पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और family मेम्बर में शेयर करना मत
भूलना | हमारा मकसद सिर्फ आपके ज्ञान में इजाफा करना है | इसलिए इस पोस्ट को
ज्यादा से ज्यादा शेयर करे | हम मिलते है आपको अगली बेहतरीन पोस्ट में तबतक के लिए
अलविदा ...\
0 टिप्पणियाँ