inshallah meaning in hindi? | insha allah meaning in hindi ?

 

helo friends कैसे हो आप सब ?

उम्मीद करते हैं की आप सब अच्छे होंगे |

दोस्तों इंशाल्लाह शब्द आपने मुस्लिमो में जरूर सुना होगा क्योंकि ये शब्द मुसलमानों में बहुत ज्यादा प्रचलित है | लेकिन फिर भी बहुत से लोग इस शब्द को गलत तरीके से use करते है क्योंकि उनको इसका मतलब ही नही पता होता है | इसलिए वो मनचाहे तरीके से इस शब्द का use कर लेते हैं | और अहसास भी नही होता है की हमसे गलती हो गई है |

दोस्तों इंशा अल्लाह एक arabic शब्द है | और arabic language एक ऐसी भाषा हैं जिसके शब्दों में थोडा सा भी परिवर्तन करने पर उस शब्द का मतलब बदल जाता है | पूरी दुनिया में इस शब्द का use बहुत ज्यादा किया जाता है लेकिन इस शब्द का use कब किया जाता है | और इस शब्द का मतलब क्या होता है | inshallah meaning in hindi ? in-sha-allah meaning in hindi ?

हम जानने वाले है की inshallah को hindi में क्या कहते है और इंशा अल्लाह को हिंदी में क्या कहते है और इन दोनों में कोन सा शब्द सही है और कोनसा गलत इस विषय पर भी हम बात करने वाले है इसलिए हमारी इस पोस्ट को कम्पलीट रीड कीजिये आप आज की इस पोस्ट से बहुत कुछ सिखने वाले है

 

inshallah meaning in hindi? | insha allah meaning in hindi ?

 

दोस्तों इंशा अल्लाह शब्द का use तब होता है जब दो मुसलमान आपस में बात करते है | बात करने के बाद दूसरा मुसलमान कहता है की क्या आप मुझे कल भी मिलोंगे तो दूसरा मुसलमान कहता है “in-sha-allah यानि अल्लाह ने चाहा तो” या खुदा ने चाहा तो या अल्लाह ne तौफीक दी तो, या खुदा करीम ne चाहा तो ,उसकी रजा हुई तो या फिर उसकी मर्जी हुई तो |

ऐसे यदि किसी उलेमा को दुवा के लिए कहते हैं तो वो आपको कह सकते है की इंशा अल्लाह जरूर आपके लिए दुवा करेंगे

ऐसे ही यदि आप किसी को अपने घर बुलाना चाहते है तो वो बंदा कह सकता है की इंशा अल्लाह जरूर आयंगे यानी अल्लाह ne चाहा तो जरूर आयेंगे |

दोस्तों कहते हैं की जितना ज्यादा अल्लाह का नाम लेकर अल्लाह को याद किया जाता है | अल्लाह तबारक वाताला भी उस बन्दे के करीब होता जाता है | इसलिए insha allah में अल्लाह का नाम लिया जाता है जिससे अल्लाह को याद भी किया जा सके |

इंशा अल्लाह शब्द का वैसे तो और कोई मतलब नही होता है लेकिन इसका use कुछ लोग यानी सभी लोग इसलिए भी करते है ताकि अल्लाह हमसे राजी हो जाये | और यही हर एक मुस्लिम चाहता है | क्योंकि जिससे अल्लाह राजी हो गया उसकी दुनिया और आखिरत आसानी से सवर जायेंगी | इसी लिए मुस्लिमो में इन शब्दों का बोल बाला सबसे ज्यादा होता है |

लेकिन बहुत से मुस्लिम ऐसे है जिन्हें arabic पढनी नही आती है या फिर पढनी तो आती है लेकिन उसका ट्रांसलेशन नही आता है |

इसलिए कुछ लोग वाक्य को गलत तरीके से बोल देते है जिससे उस वाक्य का मतलब भी बदल जाता है |

ज्यादातर लोग अपनी बात करते समय inshallah शब्द का use करते है और उन्हें अहसास भी नही होता है की हमसे कुछ गलती हो गई है |

यदि inshallah कहना गलत है तो सही क्या है फिर तो चलिए जान लेते है की सही शब्द क्या होगा जिससे हमारी बात का उच्चारण सही हो सके |

 
inshallah और in-sha-allah में क्या difference है ?

inshallah और in-sha-allah दोनों शब्द arabic हैं और इन दोनों का अरबी जबान में अलग अलग मतलब होता है |

inshallah का मतलब होता है की नौजुबिल्लाह अल्लाह बनाया गया , insha का मतलब होता है तकलीक या बनाया गया और अल्लाह का मतलब खुदा यानी इसका मतलब होवा की नौजुबिल्लाह अल्लाह बनाया गया जो की गलत शब्द है और इस शब्द का use करने से अल्लाह की नाराजगी और  अजाब भी आ सकता है क्योंकि ये शब्द बन्दे को इस्लाम से बाहर कर सकते है बंदा जवाब की नियत से इन शब्दों को बोलता है लेकिन यदि गलत तरीके से बोलेंगे तो सवाब मिले या न मिले लेकिन गुना जरूर हो सकता है  | इसलिए सही शब्द का use करे | सही शब्द क्या होता है चलो use भी जान लेते है

in-sha-allah  का मतलब होता है यानि अल्लाह ने चाहा तो” या खुदा ने चाहा तो या अल्लाह ne तौफीक दी तो, या खुदा करीम ne चाहा तो ,उसकी रजा हुई तो या फिर उसकी मर्जी हुई तो |

इसलिए आगे से ध्यान रहे आपको inshallah शब्द का use नही करना है बल्कि in-sha-allah शब्द का use करे |

लेकिन ये बात 90% मुस्लिम भाई नहीं जानते है इसलिए इस पोस्ट को शेयर करके उन भाइयो तक भी पहुचाये जो इन शब्दों का गलत use करते है | क्योंकि एक मोमिन के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है की वो अपने भाई को गुनाह करने से रोक दे |

इसलिए दिल से इस पोस्ट को शेयर करे

 

conclusion

दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट inshallah meaning in hindi ? in-sha-allah meaning in hindi ? कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताना और यदि ये पोस्ट आपको पसंद आई तो इस पोस्ट को शेयर करना मत भूलना हम मिलते है आपसे अगली बेहतरीन पोस्ट में तबतक के लिए अलविदा ,..

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ