शेयर मार्किट क्या है और कैसे सीखे आसान शब्दों में


शेयर का मतलब होता है हिस्सा इसलिए शेयर मार्किट हमें मोका देता है अपनी मनपसंद की कंपनी में हिस्सा लेना का

आज हम इसी विषय पर बात करने वाले है

Share market Kya hai







शेयर मार्किट क्या होता है शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए

क्या शेयर मार्किट एक सट्टा बाज़ार है  ये सभी टॉपिक आज हम इस  पोस्ट में कवर करने वाले है

 शेयर मार्केट के बारे में अपने भी बहुत बार लोगो से सुना होगा लेकिन actual me शेयर मार्केट क्या है

 इसी के बारे में आज हम बात करने वाले है

आज के टाइम में पैसा कोन नहीं कमाना चाहता इस दुनिया में पैसे कमाने के बहुत से तरीके है

कोई जॉब करके पैसे कमाता है तो कोई business करके पैसे कमाता है लेकिन इन सब से कमाने के बावजूद भी बहुत से लोग शेयर मार्किट में पैसा लगाकर कमाते है

दोस्तों आज के टाइम में सभी लोग बिना काम करे पैसे कमाना चाहते है बहुत से लोग जिनके पास पैसा होता है वे अपने पैसे को invest करके पैसे कमाते है  और जाहिर सी बात है वो सब शेयर मार्किट में ही invest करके पैसा कमाते है

लेकिन कैसे कमाते है वो हम इस पोस्ट में discuss करने वाले है

दोस्तों हर साल लाखो लोग शेयर मार्किट में पैसा invest करने के लिए आते है लेकिन बिना ज्ञान के किया गया काम या तो फ़ैल होता है या फिर by luck success हो जाता है

लेकिन दोस्तों हमें अपने luck फैक्टर पर depend नहीं रहना है

बहुत से लोग शेयर मार्किट में फ़ैल हो जाते है क्युकी उनके  पास पर्याप्त knowledge नहीं होती है

शेयर मार्किट में जितनी  जल्दी अमीर बन सकते है उतना ही जल्दी अपने पैसे को लुटा भी सकते है

शायद आप demotivate हो गए होंगे क्युकी आप सोच रहे होंगे की हम अपने पैसे को बर्बाद  नहीं करना चाहते है तो दोस्तों में आपसे कहना चाहूँगा की लोग शेयर मार्किट में फ़ैल होते है क्युकी उनके पास exact knowledge नहीं होती है

अगर आपके पास एक exact knowledge होगा तो शेयर मार्किट में आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है

अगर आप इस पोस्ट को पढने के लिए आये है तो आप शेयर मार्किट के बारे में जानना चाह्ते है तो आप इस पोस्ट को पूरा read कीजिये

शेयर क्या होता है  




दोस्तों हम अपने आस पास के  लोगो से सुनते ही रहते है की आज शेयर मार्किट में उछाल आ गया आज शेयर मार्किट में गिरावट आ गयी

निफ्टी इतने अंक उपर बढ़ा ना जाने कितनी बाते सुनने के लिए मिलती है लेकिन हकीकत कोई नहीं जनता

शेयर मार्किट हमें बहुत सी कम्पनीज  में partnership लेने की appotunity देता है

 

लेकिन सवाल ये उठता है की हम कैसे शेयर मार्किट में हिस्सेदारी ले सकते है

इसको हम एक example से समझते है

दोस्तों शेयर  मार्किट में जितनी भी कंपनिया लिस्टेड होती है शेयर मार्किट उनकी value को शेयर के रूप में दिखाते है जैसे किसी कंपनी

के पास 10 हजार शेयर है और एक शेयर की value 100रूपए हो तो इससे हमें पता चल जाता की कम्पनी 1करोड़ की है  यदि आप इस कंपनी के 1000 शेयर खरीदते है तो इसका ,मतलब है की हम इस कंपनी की 10% हिस्सेदारी खरीद रहे है इसका मतलब है की आप

 इस कंपनी के 10% के मालिक बन जाते है  अब यदि future में कंपनी को profit होता है तो उस profit का benefit आपको भी मिलेगा और यदि loss होता है तो वो loss आपको भी होता है

शेयर मार्किट एक business की फोम में वर्क करता है physically भी आपने  लोगो को business करते देखा होगा

अगर किसी business men के पास पैसो की कमी होती है तो वो अपने business में पैसे लगाने के लिए किसी investor को find करता है अब यदि  investor को उसका business पसंद आता है तो investor अपने पैसा invest करने के लिए राजी हो जाता है 

एक business men एक बहतर आईडिया से business स्टार्ट करता है और profit होने पर दोनों बराबर बाँट लेते है

ऐसा ही शेयर मार्किट में होता है बहुत सारी कंपनीया बैंक से लोन लेने के बजाये पब्लिक में  से लोगो से पैसा लेते है और पैसे के बदले कंपनी लोगो को शेयर देती है

 कंपनिया बैंक से लोन क्यों नहीं लेती

दोस्तों हम सभी जानते है की बैंक से लोन लेने पर बैंक हमसे per year 9 या 10% ब्याज लेता है

इसलिए अगर कंपनी के लिए कोई लोन लेता है और वो कंपनी फ़ैल हो जाये तो कंपनी को लोन के पैसे चुकाने पड़ते लेकिन अगर कंपनी लोगो से पैसा लेकर अपने शेयर लोगो को देती है और by चांस अगर कंपनी डूब जाती है तो उसको लोगो को पैसा देने की जरूरत नहीं होती  है

इसलिए बहुत सारी कंपनिया हर साल स्टॉक मार्किट में अपने IPO निकालती रहती है

IPO क्या होता है

IPO की full फॉर्म Initial public Offering स्टार्टिंग में जब company स्टॉक मार्किट में लिस्टेड होती है तो कंपनी अपने शेयर सीधे लोगो को buy करने का ऑफर करती है

स्टार्टिंग में कंपनी अपने शेयर का price खुद decide करती है लेकिन बाद में शेयर का price खुद स्टॉक मार्किट decide करती है

शेयर का price ऊपर निचे क्यों होता है

दोस्तों आप सभी जानते है जैसे सब्जी  मंडी में अगर costomer ज्यादा होते है और माल की कमी होती है तो माल का price बढ़ जाता है जबकि अगर costomer की कमी होती है तो माल का price निचे गिरने लगता है

स्टॉक मार्किट में भी हर साल बहुत सी  कंपनिया बहुत अच्छा return  देती है और बहुत सी कंपनिया बहुत अच्छा performance नहीं कर पाती इसलिए लोग उस कम्पनी के शेयर खरीदना पसंद करते है जो कंपनी बहुत अच्छा return देती है इसलिए उस कंपनी के शेयर का price बढ़ने लगता है और जो कंपनी अच्छा performance नहीं कर पाती तो लोग उसका शेयर खरीदना पसंद नहीं करते है इसलिए उस कंपनी के शेयर निचे गिरने लगते है

बहुत से लोग स्टॉक मार्किट को जुवा समझते है

क्या शेयर मार्किट एक सट्टा बाज़ार है

बहुत से लोग स्टॉक मार्किट को जुवा समझते है  क्युकी वह बिना कंपनी को जाने बिना कंपनी की चार्ट sheat read किये  कंपनी के शेयर खरीद लेते है और अंत में उन्हें अपने पैसे को हात से खोना पंडता है  

क्युकी उनके पास एक exact knowledge नहीं होता इसलिए वो अपने पैसे को गँवा देते है और अंत में उन्हें लगता है की स्टॉक मार्किट एक सट्टा बाज़ार है जबकि स्टॉक मार्किट उनकी सोच से बिलकुल अलग है

किसी ने सही कहा है

‘’IF YOU LEARN EASILY’’ ‘’YOU CAN EARN EASILY ‘’

 

शेयर कैसे ख़रीदे और कैसे बेंचे




दोस्तों शेयर खरीदने के लिए आपके पास demate account और trading account होना बहुत जरूरी है जिसकी वजह से आप शेयर खरीद पाते है

अगर आपके पास ये दोनों account है तो आप इन स्टेप की मदद से शेयर को खरीद सकते है

स्टेप 1

साबसे पहले आपको अपना demate account ओपन करना है उसके बाद होल्डिंग या पोजीशन पर क्लिक करिए आपको आपका ख़रीदा हुवा शेयर दिखेगा

स्टेप 2

उस शेयर के more option पर क्लिक करिए

exist पर क्लिक करिए

शेयर को बचने के लिए apply करे और सेल पर क्लिक करिए और बेचने के लिए लगा दीजिये 

इसी तरह आप खरीद भी सकते है

Demate ओर Trading account क्या होता है

जैसे आज के टाइम में हर आदमी के पास एक बैंक account जरूर होता है

demate और trading account भी ठीक हमारे बैंक account जैसा ही होता है जैसे हमारे बैंक में हम अपने पैसे save करके रखते है वैसे ही हम अपने demate account में अपने शेयर को जो हमने ख़रीदे होते है उनको save करके रखते है और trading account से हम अपने शेयर और मार्किट के बारे में पता करते रहते है trading account से शेयर ख़रीदे और बेचे भी जाते है

demate और trading account  कैसे खुलवाए

पहले के समय में demate account खुलना बहुत मुस्किल होता था लेकिन आज का टाइम ऑनलाइन का है इसलिए आप ऑनलाइन आराम से demate account खोल सकते है ऑनलाइन demate account खोलने के लिए दो most पोपुलर कम्पनीज है जो costomer को बहुत अच्छी service  provide करती है

1 zerodha

2 ANGLE broking

zerodha के THROUGH demate account कैसे खुलवाए

 

zerodha में आपका account 300rs में आसानी से खुल जाता है

बस आपको मोबाइल नो ,आधार कार्ड ,और बैंक document चाहिए आप सीधे zerodha की वेबसाइट पर जाकर आसानी से account ओपन कर सकते है

angle broking के through demate account कैसे ओपन करे

angle broking में आपको account ओपन करने के लिए पहले साल कोई payment नहीं देनी पड़ती है यानी पहले साल के लिए angle broking फ्री में account ओपन करवाता है इसमें भी आपको एक मोबाइल नो ,आधार कार्ड ,और बैंक के document देने होते है

एक साल पूरा होने के बाद angle broking 500 से 600 रूपए payment लेता है

शेयर मार्किट के टिप्स

दोस्तों बने बहुत से लोगो को देखा जो शेयर मार्किट के टिप्स को पूछते रहते है

न्यूज़ पर भी हमें बहुत से लोग टिप्स देने आ जाते है लेकिन क्या दोस्तों वो हमें एकदम सटीक जानकारी देते है या फिर तुक्का बाजी करते है

well दोस्तों आपको किसी की बातो में नहीं आना है क्युकी अगर न्यूज़ चैनल पर बेठे लोगो को शेयर मार्किट का पूरा ज्ञान होता तो वो आज करोडपति होते लेकिन रियलिटी उससे बिलकुल अलग है

इसलिए आपको जो कदम उठाना है वो केवल अपनी मर्जी से उठाना है किसी की बातो में आकर आप अपना पैसा डूबा सकते है

शेयर मार्किट के नियम

शेयर मार्किट में नुक्सान से बचने के टिप्स

 

दोस्तों बहुत से लोग स्टॉक मार्किट में अपने पैसे को गवाते रहते है क्युकी वे लोग खुद पर बिलीव करने से ज्यादा दुसरो पर बिलीव करते है

इसलिए अगर आप शेयर मार्किट के नुकसान से बचना चाहते है तो

जिस कंपनी के शेयर आप खरीदना चाहते है उस कंपनी के बारे में पहले पूरी जानकारी इकठ्ठी कर ले और ये भी जान ले की कही कंपनी ने government से लोन को नहीं लिया है कंपनी में invest करने से पहले उसके PE को अच्छे से जान लेना चाहिए

PE RATIO क्या होता है

दोस्तों कंपनी के PE से आपको पता चल जाता है की उस कंपनी का शेयर आपको महँगा मिल रहा है या फिर सस्ता इसलिए किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उसके PE को जरूर चेक करे

भारत में कितने शेयर बाज़ार है

भारत में दो स्टॉक मार्किट है

1 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

2 बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज

शेयर मार्किट APPS

5 पैसा.कॉम 

metual फण्ड भी  शेयर मार्किट  की तरह ही काम करता है और इसका app भी अवेलेबल है

 

 Property dealer Kaise bane

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ