मेडिकल स्टोर कैसे खोले?|| medical store kaise khole ?

 

दोस्तों कई सारे लोग medical store खोलने की सोचते है लेकिन medical स्टोर खोलने के बारे में उन्हें कोई जानकरी नहीं होती है यह पोस्ट उन लोगो के लिए बहुत ज्यादा helpfull होने वाली है

जो medical स्टोर खोलना चाहते है

Medical store Kaise khole




medical स्टोर क्या होता है

medical स्टोर मीनिंग इन hindi 




medical स्टोर क्यों खोले

दोस्तों जैसे जैस मानव प्रजाति विकास करती जा रही है वैसे ही मनुष्य की सुक सुविधाय भी बढती जा रही है  लेकिन कुछ ऐसे भी काम हो रहे है जिससे  हमारे  वातावरण को बहुत ज्यादा नुक्सान पहुच रहा है आज कई सारी  factories से निकलने वाला धुवा हमारे वातावरण को दुसित करता है

  

ऐसे ही कई सारे प्रदुषण का सामना हमारे वातावरण को करना पड़ रहा है जैसे जल प्रदुषण , वायु प्रदुषण

 दोस्तों जल और वायु मनुष्य के शरीर के लिए basic need है लेकिन अगर हम पानी और वायु ही दुसित ग्रहण करेंगे तो इससे हमारे शरीर में कई सारी बिमारिय उत्पन्न हो  जाती है

 

आज के टाइम में हम cfc गैस का सबसे ज्यादा use करते है लेकिन ये गैस हमारी पृथ्वी की ozon लेयर को effect pahuchati  है जिस कारण ultravraviolet rediation हमारे वातावरण में प्रवेश करता जा रहा है जिससे  मानव शरीर में बहुत सारी बीमारियों का आगमन हो रहा है

 

हाल ही में आये corona virus ने पूरी दुनिया में अपना कहर बरसाया था जिसने कई लाख लोगो की जान ले ली थी

indian एक largest population वाला देश है इसलिए आप अपना medical खोलकर सिमित न रहे आपने business को स्केल up करे अपने business को धीरे धीरे बड़ा करे

आज इंडिया में कई सारे मेदिकल्स की जरूरत है इसलिए medical field में बहुत ज्यादा opportunity है

marketing kya hota hai

medical स्टोर के लिए क्या जरूरी है

दोस्तों medical स्टोर खोलने के लिए आपके  पास कम से कम b.pharma या d. pharma होना बहुत जरूरी है इसके बिना आप medical स्टोर नहीं खोल सकते है अगर आप इस degree या diploma को नहीं कर सकते है तो आप किसी pharmacist को अपनी शॉप पर रख सकते है लेकिन आपको हर महीने उसको कुछ pay करना होगा जितना वो डिमांड करेगा

लेकिन इसमें एक शर्त रहेगी जब तक वो pharmacist आपकी शॉप पर रहेंगा तब तक ही  आप अपना medical स्टोर खोल सकते है और जिस दिन  वो न हो  उस दिन आपको अपना medical बंद करना होगा वरना आपका चालान भी कट सकता है

 

आज मार्किट में कइ सारे ऐसे  medical है जो अपनी शॉप पर pharmacist को रखकर अपने business को चलाते है

 

b. pharma कैसे करे

दोस्तों b. pharma एक becholar डिग्री है जोकि 4 साल का एक becholar कोर्स है इसे करने के लिए आपको 12th में pcm या pcb. physics,chemistry.maths , ya physics, chemistry ,biology, में से कम से कम  50% अंक से पास होना होगा उसके बाद ही आप b. pharma कर सकते है b.pharma की per year की फीस 60 हजार से 1 लाख के बीच होती है जोकि यूनिवर्सिटी के ऊपर depend करती है अलग अलग यूनिवर्सिटी में फीस भी अलग अलग होती है

d.pharma कैसे करे

d pharma कैसे करे

d. pharma एक diploma कोर्स है जोकि दो साल का होता है इसे भी करने के लिए आपको 12th में pcm या pcb physics, chemistry , maths या physics, chemistry, biology, में कम से कम 45% अंक से पास होना होगा उसके बाद ही आप d pharma कर सकते है d pharma की per year की फीस 35 से 80 हजार के बीच होती है जोकि यूनिवर्सिटी के ऊपर depend करती है

 b pharma vs d pharma

वैसे तो इन दोनों में कुछ खाश अंतर है नहीं

1. b pharma एक becholar डिग्री है जबकि d pharma एक diploma है

2. b pharma में हम medicine के बारे में स्टडी करते है जबकि d pharma एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दोनों में से किसी एक में किया जा सकता है

3.b.pharma करने के बाद आपके पास बहुत सारे करियर option होते है जबकि d.pharma में इतनी appotunity नही होती है

4. b. pharma करने में ज्यादा cost आता है जबकि d.pharma में इतना cost नहीं आता है

ज्यादातर लोग b.pharma करने की सलाह देते है लेकिन d.pharma भी कुछ कम valuable नहीं है

आयुर्वेदिक medical store कैसे खोले

दोस्तों आयुर्वेदिक medical स्टोर खोलने के लिए आपको 12th science स्ट्रीम से पास करने के बाद d. pharma में एडमिशन लेना होगा उसमे आपको दो option दिए जायंगे एक एलोपैथिक और दूसरा आयुर्वेदिक तो दोस्तों आपको दूसरा option चुनना होगा

 आयुर्वेदिक होता क्या है

दोस्तों आयुर्वेदिक में आपको पेशेंट की बीमारी का पता लगाने के बाद आपको naturally medicine को बनाना होता है इस टाइप के medical खोलने के लिए आपके पास d pharma होना बहुत जरूरी है

 

दोस्तों मेडिकल स्टोर खोलने के लिए सबसे पहले आपके पास एक medical स्टोर लाइसेंस और business लाइसेंस होना बहुत जरूरी है

 

medical स्टोर लाइसेंस कैसे बनवाए




 medical स्टोर खोलने के लिए आपको druggs लाइसेंस की जरूरत होती है इस लाइसेंस के बिना आप medical स्टोर को नही चला सकते है यदि आप इस लाइसेंस के बिना medical स्टोर चलाते है तो आपका druggs लाइसेंस inspector द्वारा चालान भी कट सकता है

druggs लाइसेंस या medical स्टोर लाइसेंस लेने के लिए आपको अपने स्टेट या सेंट्रल druggs स्टैण्डर्ड कण्ट्रोल organization के जरिये से लाइसेंस बनवाना होगा जोकि आपके द्वारा form में  भरे गए एड्रेस पर सेंड किया जाता है

medical स्टोर लाइसेंस requirement

1. आधार कार्ड या कोई भी id proof

2.10th पास marksheet

3. b.pharma या d. pharma की पासिंग marksheet

4. experience certificate या कॉलेज ट्रेनिंग certificate

5. proof for ownership यदि शॉप आपकी नही है तो रेंट का 10 या 20 रूपए वाला stamp   agreement

Medical license ki fees

दोस्तों medical स्टोर बनवाने में आपका खर्चा 10000 रूपए तक का आ सकता है जिसमे केवल रजिस्ट्रेशन की फीस 3000 रूपए होती है

business लाइसेंस कैसे बनवाए

पहले के टाइम में business लाइसेंस बनवाना बहुत मुस्किल होता था कई बार विभाग के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब बिलकुल आसान हो गया है

business लाइसेंस बनवाने के  लिए सबसे पहले आपको जिला उद्योग कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा

उसके बाद ही आपको निगम का लाइसेंस प्राप्त होगा

 इसके  बाद आपको  सेफ्टी certificate डिपार्टमेंट से n.o.c लेना होगा

और gst रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको business लाइसेंस प्राप्त होगा

medical स्टोर के लिए दूकान के आवशयकता

दोस्तों medical स्टोर खोलन के लिए आपको एक दुकान की  जरूरत होती है या तो दूकान आपकी अपनी हो या फिर किराय पर भी आप दूकान ले सकते है लेकिन अगर आप किराये पर दुकान लेते है तो  उसका rent agreement जरूर बनवाए क्युकी medical लाइसेंस बनवाने में उसके जरूरत होती है

और दूकान के एरिया 120 squar फिट से कम न  हो

दुकान की लोकेशन

दोस्तों medical स्टोर कहा खोले ये एक बहुत important फैक्टर है क्युकी अगर आप  इस business में सही जगह का चुनाव नहीं करोगे तो आपका medical डूब भी सकता है इसलिए medical खोलने के लिए लोकेशन एक most important फैक्टर है

दोस्तों ज्यातर medical या तो किसी hospital के नजदीक होते है या फिर किसी घनी बस्ती के आस पास होते है या किसी डॉक्टर के क्लिनिक के नजदीक  होते है इसलिए आप भी एक ऐसी जगह का चुनाव करिए जहा या तो hospital नजदीक हो या फिर घनी बस्ती के पास हो जिससे आपका medical जल्दी grow करेगा

medical की सेल कैसे बढाए

दोस्तों medical स्टोर की सेल को increase करने के लिए आपको अपने medical की मार्केटिंग करनी पड़ेगी अपने आस पास के इलाके में  newspaper के जरिये से अपने medical का promotion करना होगा

और अपने आस पास के डॉक्टर से T up करना होगा उनके

साथ जान पहचान बनानी होगी और

उनको बोलना होगा की वह कस्टमर को medicine

 लेने के लिए आपकी शॉप का adress दे    

इसके लिए वह अपसे  कमीशन भी मांग सकते है तो

आपको  कमीशन देनी होगी

 

फर्नीचर की आवशयकता  

दोस्तों medical खोलने से पहले आपको अपने शॉप को अच्छे से setup करना होगा आपको कई चीजो के जरूरत होगी जैसे फर्नीचर ,infrastructure,यानि रैक, डेस्क , शीशे आदि लगवाने होंगे और बाहर बैनर भी

फ्रीज़ की आवशयकता

दोस्तों कई दवाईया ऐसी होती है जिनको अगर एक निश्चित temperature में न रखा जाये तो वह ख़राब हो जाती है जिससे आपको भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है इस नुकसान से बचने के लिए आपको एक अच्छे फ्रीज़ को आपनी शॉप पर रखना होगा

और आपनी शॉप के temperature को मेन्टेन करने के लिए आप ac भी लगवा सकते है

एक कंप्यूटर की  होगी आवशयकता

दोस्तों कंप्यूटर आज के टाइम में एक ऐसा device बन गया है जिसकी जरूरत हर एक काम को करने की जा रही है आज हर एक field में कंप्यूटर का  use बहुत ज्यादा किया जाता है   अगर आपका medical अच्छा चलने लगता है तो आपको एक कंप्यूटर की भी जरूरत पड़ेगी जिससे आप अपनी शॉप के हिसाब को आसानी से स्टोर कर सकते है इससे आपको अपनी शॉप के सामान के बारे में एक एक जानकारी रहेगी

medical के लिए दवाई कहा से ख़रीदे

दोस्तों आप अपने आस पास medical में पहले पता कीजिये की वे कहा से medicine buy करते है

इसके बाद आपको एक अच्छे wholesaller का पता चल जायगा जिससे आप आसानी से दवैया खरीद सकते है

expiry दवाइयों के लिए एक अलग portion

expiry medicine के लिए आपको एक अलग portion बनाना होगा क्युकी अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपकी सभी medicines mix रहेंगी और अगर druggs inspector का छपा पड़ जाये तो वह आपका medical शीज भी कर सकता है

 

दोस्तों आज के टाइम में मार्किट में कुछ इस टाइप के medical होते है जैसे

type of medical store 

1.community pharmacy

2.  chain pharmacy

3. hospital pharmacy

4. clinical pharmacy

5. industrial pharmacy

6. compounding pharmacy

7. consulting pharmacy

8. stand alone pharmacy

9. comulatory pharmacy

10. regulatory pharmacy

11.township pharmacy

12. home care pharmacy

 








एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ