helo friends कैसे हो आप सब
?
उम्मीद करते है की आप
खैरियत से होंगे |
दोस्तों जब से
इन्टरनेट की दुनिया ne जन्म लिया है तब से privacy security हर आदमी की जरूरत बन
गया है | आज के समय में password का use करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि जितनी
मजेदार ये इन्टरनेट की दुनिया लगती है | उससे कही ज्यादा खतरा भी इस से होता है |
क्योंकि कोई हमारे डाटा को चुरा न ले या फिर कोई हमारे सिस्टम हो हैक न कर ले | इस
बात की फ़िक्र हर शख्स को रहती है | इसलिए हमें password use करना पड़ता है | आज के
इन्टरनेट के युग में हर चीज में password use किया जाता है जैसे फेसबुक password ,
instagram password गूगल पे password , phone पे password , linkdin password यानी
हर चीज में आज के टाइम में password use किया जाता है जिसमे हमारी privacy छुपी
रहती है | इसलिए password शब्द का use करना आज के समय में आम हो गया है | लेकिन
password शब्द तो सभी जानते है लेकिन password को हिंदी में क्या कहते हैं ये बहुत
कम लोग जानते है क्योंकि हम इस शब्द को अपनी डेली लाइफ में use करते है इसलिए हमें
ये पता होना जरूरी है की password शब्द को हिंदी में क्या कहते है |
password इतना जरूरी
क्यों है शायद ये आप जानते होंगे क्योंकि जब भी आप अपने किसी अकाउंट को
एक्सेस करने के लिए यूजर id और password
डालते हो तो आप आसानी से अपने किसी भी अकाउंट को एक्सेस कर सकते है लेकिन यदि
हमारी यूजर id और password कोई चुरा ले तो कोई भी हमारे अकाउंट को एक्सेस कर सकते
है लेकिन दिक्कत सामने तब आती है जब कोई हमारे डाटा को चुराने के बाद हमें ब्लैक
मेल करने लगता है | इसलिए आज के डिजिटल युग में password की बहुत ज्यादा जरूरत
होती है |
इसलिए आज हम आपके
लिए इसी टॉपिक से रिलेटेड ये पोस्ट लेकर आये है इस पोस्ट में आप जानने वाले है की पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है Password ko hindi mein kya kahte hain password को हिंदी में क्या कहते हैं ,पासवर्ड को इंग्लिश
में क्या कहते हैं ,पासवर्ड को हिंदी में क्या बोला जाता है ,पासवर्ड को शुद्ध
हिंदी में क्या बोला जाता हैं , बहुत से लोग इस टॉपिक के बारे में जानना चाहते है |
इसलिए यदि आप इस
टॉपिक के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा रीड कीजिये क्योंकि हम आपको
इस पोस्ट में कम्पलीट जानकारी देने वाले है
पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है
Password ko hindi mein
kya kahte hain
password को हिंदी
में कूट शब्द कहते है यही एक ऐसा शब्द जिसकी जानकारी हर किसी को नही होती है यदि
हम password शब्द को देखे तो ये दो शब्दों से मिलकर बना है पहला शब्द है “पास”
जिसका अर्थ होता है पार करना या क्रॉस करना और दूसरा शब्द होता है word इसका मतलब
होता है शब्द अब यदि हम password शब्द का सम्पूर्ण ज्ञान समझे तो हमें प्राप्त
होता है एक ऐसा शब्द जिसे किसी अकाउंट को एक्सेस करने की या पार करने के जरूरत
होती है |
वैसे तो सभी इस शब्द
को इंग्लिश में ही जानते है हिंदी में बहुत कम लोग इस शब्द के बारे जानते है |
दुनिया भर में 7 मई
को word password day अवसर के रूप में मनाया जाता है password शब्द का use सबसे
पहले मार्क बर्ननेट ne किया था साथ ही मार्क बर्ननेट ne 2005 में एक किताब भी लिखी
थी जिसका नाम था the परफेक्ट password इस किताब का ये उद्देश्य था बहुत से लोग
अपने सभी अकाउंट के password को same रखते है ताकि किसी password को भुला न जा
साके लेकिन ये तरीका आपके लिए भी खतरनाक हो सकता है क्योंकि यदि आपके किसी एक
अकाउंट को कोई हैकर हैक कर लेता है तो आपके सभी एकाउंट्स को वो आसानी से एक्सेस कर
सकता है इसलिए लिए इस बुक इसी टॉपिक के बारे में बात की गई है the परफेक्ट
password |
conclusion
दोस्तों आपको हमारे ये
पोस्ट पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है कैसे लगी कमेंट में जरूर बताना और
यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर
करना मत भूलना |
यदि इस टॉपिक से रिलेटेड आपके
दिमाग में अब भी कोई डाउट हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है | हम मिलते
है आपको अगली बबेहतरीन पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा ...
0 टिप्पणियाँ