मोबाइल शॉप कैसे खोले? पूरी जानकारी

 

इस तनाव भरी  जिंदगी में बहुत से युवा रोजगार की तलाश में इधर से उधर भटकते रही है आज के टाइम में बेरोजगारी दर हरदिन बढती जा रही है लेकिन इन्ही में से कुछ लोग खुदका कुछ करना चाहते है उनके दिमाग में बिजिनेस करने का  भुत सवार रहता है इसलिए ये पोस्ट उन लोगो के लिए है जो अपनी लाइफ में बिजिनेस करना चाहते है

मोबाइल शॉप कैसे खोले


इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसा बिजिनेस जिसकी डिमांड वर्तमान में तो है ही साथ भविष्य में भी इस बिजिनेस में बहुत ज्यादा ग्रोथ देखी जाएगी दोस्तों हम बात कर रहे है मोबाइल शॉप के बारे में

 मोबाइल शॉप खोलना बहुत लोग चाहते है लेकिन उन्हें एक अच्छा सलाह देने वाला नहीं मिलता इसलिए वो मोबाइल शॉप नहीं खोल पाते

दोस्तों बहुत से लोग बिजिनेस करना चाहते है लेकिन रिस्क लेने से डरते है इसलिए दोस्तों अगर लाइफ में कुछ करना है तो रिस्क लेने से मत डरो

क्योकि किसी भी सिक्के के सिर्फ दो पहलु होते है इसलिए रिस्क लेने के बाद या तो सक्सेस मिलती है या फिर फेलियर

दोस्तों किसी भी काम में अगर आपको सक्सेस मिल जाये तो बहुत है लेकिन अगर फेलियर मिल जाये तो भी  कोई बुरी बात नहीं है क्योकि

फेलियर सक्सेस मिलने से  पहला का  चेप्टर है  फेलियर मिलने से लोग कुछ गंवाते नहीं है बल्कि  कुछ नया सिकते है

इसलिए आगर आप बिजिनेस करना चाहते हो और अपने फ्यूचर को बनाने में लगे हुवे हो तो इस पोस्ट को ध्यान से फोकस के साथ रीड करके मोबाइल शॉप खोल लियेगा क्योकि लोगो को सिर्फ रिजल्ट देखना पसंद है कोई अनहि जानना चाहते की तुमने कितने रिस्क लिए है

आज हम इस पोस्ट ,में जानने वाले है

मोबाइल क्या होता है

मोबाइल कैसे बनता है

मोबाइल के बिजिनेस का क्या मतलब है

मोबाइल का बिजिनेस कैसे स्टार्ट करे

मोबाइल रिचार्ज कैसे करे

मोबाइल accesseries

शॉप कैसे चलाये

मोबाइल बिजिनेस को कैसे बढ़ाये

मोबाइल शॉप बिजिनेस इन्वेस्टमेंट

 मोबाइल शॉप बिजिनेस टिप्स

 बिजिनेस लाइसेंस

बिजिनेस लोन कैसे ले

मोबाइल शॉप बिजिनेस मार्जिन

 

 

मोबाइल क्या होता है

दोस्तों मोबाइल एक  intigrated cercuit होता है जो कई लाख  ट्रांजिस्टर के मिलने से बनता है

पहले के टाइम में मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ किसी दूर व्यक्ति स्तिथ  से बात करने के लिए किया जाता था लेकिन आज के टाइम में मोबाइल फ़ोन के बगैर  सुखी जीवन के कामना नहीं की जा सकती है आज के टाइम में फोन का यूज़ दूर स्तिथ की व्यक्ति से voice कॉल करने के साथ साथ  विडियो काल भी कर सकते है

पहले के फोन में सिर्फ voice कॉल की सुविधा हुवा करती थी लेकिन आज के टाइम में एक स्मार्ट फ़ोन में हम ब्राउज़र,विडियो ,इमेज सेल्फी,फेसबुक ,instatagram, wattsapp गेमिंग ना जाने कितन फीचर का इस्तेमाल करते है   आज हर आदमी एक मिनट की लिए भी अपने फ़ोन से दूर नहीं हो सकता है

 

मोबाइल कैसे बनता है

 दोस्तों मोबाइल फ़ोन दो चीजो से मिलकर बनता है पहला हार्डवेयर और दूसरा सॉफ्टवेर

हार्डवेयर होता है जिसे हम छू सकते है देख सकते है हार्डवेयर  बनाया जाता है मोबाइल की फैक्ट्री में जहा कई सारे ट्राजिस्टर को एक साथ जोड़कर एक intigrated cercuit बनाया जाता है जिसे motherboard कहते है साथ ही इसमें स्क्रीन स्ट्रक्चर को कम्पलीट कर एक मोबाइल को डिजाईन किया जाता है लेकिन सिर्फ इससे ही नहीं मोबाइल को चलाया जा सकता है मोबाइल के अंदर जो फाइल्स प्रोसेस होकर वर्क करती है उन्हें बोलते है सॉफ्टवेर या indoroid

indoroid को बनाती है सॉफ्टवेर कंपनी in दोनों के मिलने से एक कम्पलीट स्मार्ट फ़ोन का निर्माण होता है

जिसे हम अपनी daily लाइफ में यूज़ करते है

 

मोबाइल के बिजिनेस का क्या मतलब है

 मोबाइल के बिजिनेस का मतलब की एक व्यक्ति अपनी शॉप में अलग अलग तरह जैसे विवो,ओप्पो ,सैमसंग , मिक्रोमक्स  आदि  के मोबाइल को रखकर बेचता है मोबाइल बेचने के साथ साथ शॉप कीपर मोबाइल रिपेयरिंग ,रिचार्ज ,रेप्लास , कूपन,मोबाइल accesseries, की सुविधाय भी देता है जिससे उसके प्रॉफिट में बढ़ोतरी हो सके

 

 

मोबाइल का बिजिनेस कैसे स्टार्ट करे

 

दोस्तों जब भी कोई बिजिनेस मेन कोई भी बिजिनेस स्टार्ट करता है तो वह उससे उस बिजिनेस के बारे में पूरी जानकारी इक्कट्ठी करता है ज्यादातर बिजिनेस मेन इस बात पर फोकस करते है की बिजिनेस फ्यूचर में चलेगा या नहीं

इसलिए अगर आप भी मोबाइल शॉप का बिजिनेस करना चाहते है तो सबसे पहले इसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठी कर ले क्योकि ऐसा करने से ही आप अपने बिजिनेस को स्केल कर पायंगे

और अगर बात करे मोबाइल रिपेयरिंग के बिजिनेस की तो फ्यूचर में इस बिजिनेस की बहुत ज्यादा डिमांड होने वाली है क्योकि दिन प्रति दिन मोबाइल बनाने वाली कंपनी न्यू न्यू domdle लती रहती है जिससे इनकी सेल होती  रहती है

इसलिए जहा मोबाइल होते है वह रिपेयरिंग की जरूरत तो होती ही है

आज इंडिया सेकंड लार्जेस्ट कंट्री जो दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल यूज़ करती है

बिजिनेस स्टार्ट करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखन बहुत जरूरी है जैसे

मोबाइल शॉप की लोकेशन कहा होनी चाहिए,कस्टमर को कैसे बहतर सुविधा दे सकते है ,मोबाइल कहा से खरीदोगे, कोन कोन  सी कंपनी के फोन को सेल करोगे ..

इनबातो  का ध्यान रखना बहुत जरूरी है

मोबाइल रिचार्ज कैसे करे

  मोबाइल की शॉप खोलने के बाद आप अपने कस्टमर का engagement बढ़ाने के लिए उन्हें बहतर सुविधाय दे सकते है

इसमें सबसे पहली चीज आती है मोबाइल रिचार्ज की आप अपने कस्टमर को रिचार्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराये आप अलग कम्पनी के रिचार्ज जैसे आईडिया ,एयरटेल ,जियो,बीएसएनएल ,आदि की सुविधा दे और साथ ही अपनी शॉप पर in कंपननिज के ऑफर के बैनर भी चिपके ताकि आपके कस्टमर को रिचार्ज करने में सुविधा हो सके

 

मोबाइल accesseries

 मोबाइल accesseries की सुविधा भी आप अपनी शॉप उपलब्ध कराये जैसे 

मोबाइल चार्जर ,कवर हैडफ़ोन ,ब्लूटुथ ,चिप ,पॉवर बैंक ,टेम्पर ,आदि सुविधाए दे और अपने कस्टमर की प्रॉब्लम को पहचाने अगर उनके कुछ प्रॉब्लम हो तो उसका हल निकाले

शॉप कैसे चलाये

स्टार्टिंग में आप अपने बिजिनेस को अकेले ही चला सकते है और अगर आपको मोबाइल रिपेयर करना नहीं आता  है तो आप एक मोबाइल रिपेयर करने वाले को रख सकते है और जैसे जैसे आपका बिजिनेस बढ़ता जायगा वैसे वैसे आप अपनी दूकान में बन्दों को hire करते जाइये

मोबाइल बिजिनेस को कैसे बढ़ाये

 वो कहते है तालाब का मेंडक तालाब को ही पूरी दुनिया मान लेता है इसलिए यदि आप भी एक दूकान खोलकर उसी को चलाते रहेंगे तो आपका बिजिनेस कभी ग्रोथ नही कर सकता है

जैसे जैसे आपका बिजिनेस बढ़ता जायगा तो आप अपने पैसे की सेविंग कर्रिए और टाइम आने पर अपने इलाके में एक शॉप और खोलकर उसमे कुछ लडको को नौकरी दे सकते है या फिर आप अपनी फॅमिली के किसी मेंबर को hire कर सकते है

कई सरे लोगो के मन कई बार ये बात आती है अगर उन्होंने हमारे से धोका कर दिया तो

तो दोस्त आपको अपनी शॉप पर cctv कैमरा लगाने होंगे जिससे चोरी बिलकुल ख़तम हो जायगी

धीरे धीरे करके आप अपने बिजिनेस को बढ़ाते रहे

ओओ एक बात तो मै आपको बताना भूल ही गया की आपको अपने शॉप कुछ अलग सा  का नाम रखना होगा जो नाम आपके erea में किसी शॉप का नहीं है

नाम रखने से फायदा ये होगा की जैसे जैसे आपका बिजिनेस बड़ा होता जायगा वैसे वैसे आपकी शॉप का नाम brand में बदल जायगा

फिर आप अपनी शॉप की franchiji देकर भी पैसे कमा  सकते है

 

 

मोबाइल शॉप बिजिनेस इन्वेस्टमेंट

 दोस्तों मोबाइल शॉप स्टार्ट करने के लिए आपको स्टार्टिंग में अपने बिजिनेस कुछ इन्वेस्टमेंट करनी होगी तबी आप अपने बिजिनेस को स्टार्ट कर पाएंगे लेकिन कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगी ये आपके उपर डिमांड करता है की आप स्टार्टिंग में अपने ग्राहक को कैसी फैसिलिटी देना चाहते है लेकिन अगर फिर भी मोटा मोती बात करे तो स्टार्टिंग में आपका खर्चा 3 से 4 लाख का हो सकता है या फिर इससे ज्यादा भी हो सकता है

मोबाइल शॉप बिजिनेस टिप्स

 दोस्तों किसी भी बिजिनेस को सुरु करने की कोई टिप्स नहीं होती है लेकिन आप अपने बिजिनेस को कुछ तरीको से बढ़ा सकते है लेकिन ये को तरीके आप अपने experience से सीखोगे तबी आप ग्रो करोगे

बिजिनेस लाइसेंस

 बिजिनेस लाइसेंस बनवाने के लिए आपको अपने जिला उद्योग कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसके बाद ही आपको निगम का लाइसेंस प्राप्त होगा

इसके बाद आपको सेफ्टी सर्टिफिकेट डिपार्टमेंट से न. ओ . सी . लेनी होगी और gst रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको बिजिनेस लाइसेंस प्राप्त होगा

 

बिजिनेस लोन कैसे ले

 दोस्तों आज के टाइम में बिजिनेस लोन लेना साइकिल चलने से ज्यादा आसान है

आप अपने नजदीक के किसी भी बैंक में अपने बिजिनेस के सभी डॉक्यूमेंट जमा करके आसानी से लोन ले सकते है

 

मोबाइल शॉप बिजिनेस मार्जिन

 

दोस्तों कई सरे बिजिनेस में स्टार्टिंग में कोई बेनिफिट नहीं होता है लेकिन वक्त आने पैर वो बिजिनेस इतना कमाते है जितना की कोई गुमान भी नहीं कर सकता है

इसलिए स्टार्टिंग में आप पैसो के पीछे मत भागो बस आप अपने कस्टमर को बढ़ाते चले जाओ

तो आप आसानी से कई लाख रूपए महीने में कमा सकते हो

निष्कर्ष

दोस्तों ये पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताना अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलना

हम मिलते है अपने अगली मजेदार पोस्ट में तबतक के लिए हमारे साथ जुड़े रहे

धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ