मार्केटिंग क्या है?| marketing कैसे करें ?

 

दोस्तों आज के समय में जहा india जैसी largest population वाली country में जॉब की कमी है उसी country में एक field ऐसी भी आती है जहा जॉब्स की अपार सम्भावनाये है आप समझ गए होंगे में मार्केटिंग की बात कर रहा हु  दोस्तों मार्केटिंग में इतनी सम्भावनाये है की आप खुद के business के साथ साथ आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब भी कर सकते है

लेकिन इसे achieve करने के लिए बहुत सी knowledge ,skill सिखने के जरूरत होती है जो हम इस पोस्ट में आगे discuss करने वाले है

दोस्तों आज के समय में indian market इतना बड़ा market बन गया है की हर दिन कोई न कोई मार्केटिंग सिखने आ जाता है अगर आप भी मार्केटिंग क्या है जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये है 

क्युकी इस पोस्ट में हम आपको मार्केटिंग क्या है ,मार्केटिंग कैसे सीखे ,मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है,

Marketing Kya hai



medical store kaise khole 

property dealer kaise bane

share market kya hai 

marketing kya hai 

इन सभी टॉपिक पर deeply विचार करने वाले है

मार्केटिंग क्या है

दोस्तों simple word में अगर कहे तो किसी प्रोडक्ट को लांच होने के बाद इस अंदाज़ में प्रोमोट करना ताकि उसकी सेल में अधिक से अधिक वृद्धि हो

आज के समय में market में कई तरह से मार्केटिंग होती है किसी marketor का काम लोगो को सिर्फ प्रोडक्ट सेल करना ही  नहीं होता बल्कि लोगो को बहतर से बहतर अंदाज़ में प्रोडक्ट को promot भी करना होता है

 

इस काम को हर कोई बिना सीखे नहीं कर सकता है

इसीलिए बहुत सी बड़ी बड़ी कम्पनीज़ expert digital marketor को अपनी कम्पनी में जॉब ऑफर करती है

दोस्तों आज मार्किट में इतने सारे competitor है की कोई भी प्रोडक्ट जब मार्किट में आता है तो लोग कुछ ही समय में उसकी कॉपी कर लेते है

दोस्तों आपने सामान खरीदते समय जरूर कोई ऐसा ऑफर देखा होगा जिसमे एक प्रोडक्ट के साथ दूसरा प्रोडक्ट फ्री में मिल जाता है और कई सारे लोग फ्री प्रोडक्ट लेने के चक्कर से उस प्रोडक्ट को खरीद भी लेते है दोस्तों इसे ही मार्केटिंग कहा जाता है अच्छा marketor वही कहलाता है जो कंपनी के अधिक  से अधिक प्रोडक्ट को सेल करे और इस फ्री फ्री वाली सिचुएशन में कई सारे लोग उस प्रोडक्ट को बिना देखे  खरीद लेते है फिर चाहे वो प्रोडक्ट उनके use का हो या नहीं

ताकि वह आपको अधिक costly चीज के साथ एक unvalue प्रोडक्ट को free चिपकाकर बेच सके दोस्तों इसके पीछे एक marketor का तेज़ दिमाग चलता है 

दोस्तों दिवाली में कम्पनीज लोगो को बहुत से ऑफर देती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके प्रोडक्ट को खरीद सके

और इन ऑफर्स का लोगो पर 90% इफ़ेक्ट पड़ता है यानि 90% लोग प्रोडक्ट को खरीद लेते है

दोस्तों बड़ी बड़ी कम्पनीज अपने प्रोडक्ट की सेल बढाने के लिए बहुत सारे तरीके अपनाती है जैसे एडवरटाइजिंग करना, door to door convince करना, अपने costomer को फ्री trial देना ताकि costomer कंपनी के प्रोडक्ट को use कर सके, और किसी famous actor actress या क्रिक्केटर द्वारा अपने प्रोडक्ट को promote करना

 ये तो आप बहुत अच्छे से जानते है क्युकी हम सभी ने TV पर  कई सारे ads देखे है

जैसे

पहले इस्तेमाल करो फिर विश्वास करो

ऐसे कई सारे ads हमें देखने को मिलते है इन सब का सिर्फ एक ही मकसद होता है वो है अपने प्रोडक्ट की सेल को बढ़ाना




मार्केटिंग क्यों जरूरी है

दोस्तों आप imagine करो की आपके पास एक साइकिल है और आप उसे बेचना चाहते हो

तो क्या आप उसे बिना लोगो को बताये बेच पाओगे .......... क्या

पता है मुझे नहीं बेच पाओगे क्युकी जब आप किसी को अपनी साइकिल के बारे में बताने वाले नहीं हो तो मै तो क्या दुनिया का अच्छे से अच्छा marketor भी उस साइकिल को बेच नहीं पायगा

इसलिए किसी भी product को बनाने के बाद मार्केटिंग करना बहुत जरूरी होता है product को प्रमोट करना प्रोडक्ट के बारे में लोगो को बताना और प्रोडक्ट का add चलवाना बहुत जरूरी होता है

मार्केटिंग के ps

वैसे तो मार्केटिंग में 14 ps होते है लेकिन हम सिर्फ 4 ps के बारे में भी डिस्कस करेंगे

मार्केटिंग में 4 ps होते है

1. product

2. price

3. place

4. promotion

1.product

दोस्तों कोई भी business करने से पहले आपके पास कोई प्रोडक्ट होना चाहिए या फिर आपको  product खुद क्रिएट करना पड़ेगा 

product को खुद क्रिएट करने के लिए बहुत से businessmen मार्किट को analyze करते है वे मार्किट की डिमांड को find करते है उसी के बाद वे प्रोडक्ट को बनाने में ध्यान देते है

उसके बाद ही आप प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है

कई सारी कम्पनिया या तो खुद का प्रोडक्ट बनाकर मार्केटिंग करती है या फिर किसी थर्ड पार्टी से प्रोडक्ट खरीदकर उसकी मार्केटिंग करती है

2. pricing

प्रोडक्ट choose करने के बाद बात आती है pricing की

दोस्तों प्रोडक्ट की pricing को इस हिसाब से सेट किया जाता है ताकि costomer को ये महसूस हो की इस प्रोडक्ट को खरीदने में उनका फायदा है और जो प्रोडक्ट आप बेचना चाहते है वो अगर पहले से ही मार्किट में available हो तो आपको मार्किट के price के हिसाब से ही आपको उस प्रोडक्ट पर pricing सेट करनी पड़ेगी

यहाँ एक बात और आती है वह  है की आप ऐसे प्रोडक्ट का price मार्किट के price से ज्यादा नहीं रख सकते क्योकि लोग सस्ती चीजो को खरीदना ज्यादा पसंद करते है अगर आप ज्यादा price सेट करते हो तो आपकी सेल घट जायगी जिससे  आपकी इनकम पर खतरा पड़ सकता है

free free situation  

दोस्तों ऐसी situation में marketor product के साथ कुछ unvalue product फ्री दे देता है जिससे उनकी सेल बढ़ जाती है

 

आपने टीवी पर ऐसे कई add देखे होंगे जहा प्रोडक्ट के साथ कुछ फ्री भी दिया जाता है और साथ ही ये भी कहा जाता है की ये कुछ ही समय के लिए valid है ऐसी situation में costomer का  engagement बढ़ जाता है

30% -40% डिस्काउंट

दोस्तों जब आप e commerce website पर product खरीदने जाते हो तो आपको वह पर 30% या इससे कम ज्यादा discount दिखाई देता है जिससी कई सरे costomer engage होकर प्रोडक्ट को खरीद लेते है

 

दोस्तों इन सभी कामो के पीछे एक expert marketor का तकड़ा mindset चलता है

Psychology pricing

दोस्तों psychology मार्केटिंग में प्रोडक्ट का price हमारी psychology behavior के आधार पर रखा जाता है

जैसे 399/-,499/-599/-     

ऐसे pricing करने पर costomer को लगता है की प्रोडक्ट 300/- का है लेकिन होता नहीं है

इसलिए इसे psychology pricing कहा जाता है

 

3. place

दोस्तों प्रोडक्ट का price सेट करने के बाद आप प्रोडक्ट को बेचोगे कहा इसके लिए आपको एक particular सिटी एरिया को choose करना होगा जिससे costomer आपसे से आसानी से टच हो सके

4.promotion

दोस्तों product का promotion करना बहुत जरूरी होता है इसलिए आप अपने product का promotion जरूर करे

पहले के टाइम में लोग टीवी, रेडियो, magazine, का इस्तेमाल अपने प्रोडक्ट का promotion करने के लिए करते थे ये method बहुत ज्यादा costly होते थे लेकिन जब से इन्टरनेट आया है तब से मार्केटिंग की दुनिया ही बदल गयी

इसमें आप कम price में targeted audience को टारगेट कर सकते है

जैसे youtube ads, google,facebook, instagram ads or blog website etc

 

मार्केटिंग के प्रकार

दोस्तों आज के टाइम में दो तरह से मार्केटिंग हो है

1.traditional marketing  

2. digital marketing

1. traditional marketing

दोस्तों इन्टरनेट से पहले लोग जैसे मार्केटिंग करते थे उन सारे method को हम traditional marketing कहते है

जैसे न्यूज़ पपर, टीवी, magazine के जरिये से मार्केटिंग करना ,door to door convince करना, वाबिनर साबिनार के जरिये से अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना ,

और लोगो को अपना प्रोमोटर बनाना

दोस्तों अगर आप costomer को ज्यादा  value देते हो तो costomer आपकी service के बारे में लोगो को बताएगा जिससे आपके प्रोडक्ट की सेल increase hogi

2. digital marketing

digital मार्केटिंग करने के बहुत तरीके है जैसे

1. सोशल मीडिया मार्केटिंग

2. ppc मार्केटिंग

3. स्पॉन्सर मार्केटिंग

4. प्रमोशन मार्केटिंग

5. Email marketing


मार्केटिंग कैसे सीखे

दोस्तों मार्केटिंग सिखने से पहले आपको अपनी communication skill को develop करना होगा

क्युकी अगर आप लोगो को आसानी से communicate करके अपनी बात को समझा सकते हो तो आप उन लोगो को कुछ भी सेल कर सकते हो

दोस्तों आज मार्केटिंग सिखने के लिए कई सारे फ्री कोर्स मार्किट में available है और कई सारी  unversity में इस कोर्स को professionaly कराया जाता है आप चाहे तो उन कोर्स को कर सकते हो

लेकिन जब से internet आया है  तब से इन्टर्नेट कुछ भी सीखना बहुत आसान हो गया है इसलिए मै आपको recommedate करूँगा की आप इनेर्नेट की मदद से सीखिए

इन्टरनेट पर आपको हर एक टॉपिक के ऊपर कंटेंट मिल जायगा जिससे  आप आसानी से सिख सकते है

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो कमेंट में जरूर बताना और अपने फ्रेंड्स में शेयर करना मत भूलना

 

 

 

 

बा बाय.....

 Property dealer Kaise bane

 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ